घर का भूला
अब अगर दिल्ली की सर्दी हो ,
कंबल में छुपी बैठी तेरी हमदर्दी हो ,
गिलासों में पिसलने को हमारी चाय तरसी हो ,
मानो खाली दिल के इश्क की भी आज बरसी हो।
ऐसे में कोई लिखना क्यूं ना चाहेगा?
शैतान के कारागार में ठहरने की तेरी अर्जी हो ,
बिन मौसम बरसने की तेरी मुझ पर मर्ज़ी हो ,
मेरी स्याही कही तुमको कलंक दिखती हो,
जैसे रद्दी में बिना भाव के ही शायद बिकती हो ।
ऐसे में कोई लिखना क्यूं ना चाहेगा?
अब सुनो जनाब,
मोहब्बतें सुफियानी सी अगर लगती हो ,
तुम्हारी कलम रिस रिस कर अगर लिखने को करती हो,
अगर खुद की दूरी में भी नजदीकी ढूंढना जरूरी हो ,
सीधी सी बात को शराब में डुबोना अगर मजबूरी हो ।
ऐसे में कोई लिखना क्यूं ना चाहेगा?
ऐसे में कोई लिखना क्यूं ना चाहेगा?
- चेतना 🌻
So I wrote it back in December 2021 during winters.
👌👌really osam bro
ReplyDeleteThanks 😌
DeleteIt's a wonderful content Chetna
DeleteWonderful ❤️💫
ReplyDeleteHeart touching.
ReplyDeleteFabulous 😍😍
ReplyDelete👍 commendable👏👏
ReplyDeleteYrr I wish I had this level of putting out references and metaphors 😔🤪. Good work, keep shining Chetna 🙌🚀
ReplyDeleteIt's an amazing content ✨
ReplyDeleteNice bro😁👌
ReplyDeleteAmazing 👌
ReplyDeleteShandar ❤️
ReplyDeleteAag lgadii💖✍
ReplyDelete♨️💙💙
ReplyDeleteGorgeous ✨✨
ReplyDeleteNice
ReplyDelete👌👌
ReplyDelete