Posts

Showing posts with the label #hindipoetry #poems #deepsecrets

ज़रा सुनो

ये खाली खाली रातें  जैसे बेचैनी मांग रही हो । ये बेचैनी दिलो दिमाग की, कहीं खालिपन ढूंढ रही हो। ये सोती हुई दुनिया  जैसे जिंदगी मांग रही हो। ये जिंदगी इस दुनिया की , कहीं नींद ढूंढ़ रही हो।  ये नायक की निगाहें  जैसे मुहब्बत मांग रही हो । ये मुहब्बत जैसे नायकी की , कहीं निगाहें ढूंढ़ रही हो।  ये तड़प विश्वास की  जैसे वारि मांग रही हो। ये वारि जैसे धोखे की , कहीं प्यास मांग रही हो।     ये सौगत खुशी की  जैसे मसान मांग रही हो। ये मसान जैसे मुर्दे की, कहीं जान ढूंढ रही हो।                               ~चेतना 🌻