टुकड़े बोलते हैं!
किन्हीं दूर गहराइयों में
शायद भू के भी पार दफ़न
किसी कल्पित स्रोत में
छिपा हो तुम्हारा आक्रोश
जो नजर में ना हो
तुम्हारे वर्तमान, भविष्य की
शायद धमक किसी दिन
परिस्थिति वश जो रोक
न पाए अंदर की आग
उफन जाए और फिर
अंदर लौट न पाए पर
भू से निकल हाहाकार मचाए
निश्छल भले दोष हो तुम्हारा
उफन जाए सार्थक अवशेष
साथ में संसार के लिए
मगर काट न पाए जग
के तप को फिर अपना
ताप विकिरण कर जाए
भूल कर ज्वाला एक ही
स्थान पर ठहर जाए और
अपना कुटुंब आस पास
बसाए जैसे भूल गए फिर
से अपनी ज्वाला की क्षमता
सब जैसी मुझ में करुणा
सदियों तक होगा दिखावा
तुम्हारे रूपांतरण का जिसका
भोग भरा सबने तुम्हें छोड़कर
अश्रु आपदा प्रवाह कर
विलुप्त भी कर दी तुमने
समय आया अब बह जाने का
कमाल होगा जब अपने शुरू
करेंगे तुम्हारी बर्बादी और
तुम्हें बिखर जाने में मिल
जाएगा तुम्हारा उद्देश्य
ठोस जिसे जीना था कभी
टूटने को जी भर चाहेगा
समय घुमा कर देखा मैंने
तो पाया टुकड़े बोलते हैं
बोली आक्रोष की
बोली हाहाकार की
बोली अवशेष की
बोली कुटुंब की
बोली रूपांतरण की
बोली बिखराव की
और ज़मीन पर गिरे हुए
चीखते है स्वयं की रफ्तार की
गहराइयों से ऊंचाइयों को जाने की
ऊंचाइयों से भूतल पर टिक जाने की
भूताल पर पैरों के बीच में आने की
और फिर हमेशा माटी बन जाने की
टुकड़े बोलते हैं।
~चेतना 🌻
khoobsurat
ReplyDelete❤️❤️
Deletea great piece of art..
ReplyDeleteThank you ❤️
Deleteआसमां और जमीं के सिरे जब क्षितिज मे सूरज की किरणे बोलती हैं
ReplyDeleteसमाज में एक नयी चेतना को जगाने तब आपकी वाणी बोलती है।
Wow thank you 💕
DeleteFantastic
ReplyDelete❤️
DeleteNice keep going on!👍😊
ReplyDeleteThank you ❤️
DeleteDeep one ❤️
ReplyDeleteThanks for reading 💕
DeleteBahut badiya💙
ReplyDeleteThank you ❤️
DeleteSuperb 👍👍
ReplyDeleteThank you ❤️
DeleteAwesome 🚀🔥
ReplyDeleteThank you sir
DeleteWow just wow
ReplyDeletePenned very well
Thanks for reading 💓
DeleteNice lines..
ReplyDelete❤️❤️
Deleteक्या लिखू तेरी तारीफ में यार
ReplyDeleteअल्फ़ाज़ कम पड़ रहे हैं शायद
Thank you so so much 🥺❤️
DeleteWow
ReplyDelete❤️❤️
DeleteGood chesta 👍
ReplyDeleteThank you ❤️
DeleteChetna** by the way 😂
Very well written Chetna....keep writing 🤍
ReplyDeleteChetu
ReplyDeleteIt's fab!!
Thank you Nicky 😊
DeleteChetna you doing great, keep it up!
ReplyDeleteChetna you doing great, keep it up!
ReplyDeleteAfter reading your poem I believe tukade bolte hai...God bless you
ReplyDeleteThanks for reading ❤️🤠
Deleteloved it
ReplyDeleteThanks for reading 💟
Delete❤
ReplyDeleteSuperb 👍🏻
ReplyDeleteWow👍🏻🔥
ReplyDelete